संजय पासवान के बयान से जेडीयू खफानीतीश को बताया था 'थका चेहरा'ऐसे नेताओं पर रोक लगाए बीजेपी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी नेता की ओर से 'थका चेहरा' बताने पर राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. जनता दल यूनाईटेड ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसे बड़बोले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे.


नीतीश कुमार का चेहरा पुराना


बीजेपी के नेता संजय पासवान ने बुधवार को कहा था कि बिहार के लोग एक बीजेपी नेता को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड वाली स्थिति बिहार में नहीं है, संजय पासवान ने कहा कि बिहार में बीजेपी किसी भी राज्य से और यहां के दूसरे दलों से मजबूत और सक्रिय पार्टी है. गठबंधन धर्म के खिलाफ बयान देते हुए संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार का चेहरा अब पुराना हो गया है. बिहार के लोग अब थके नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.